Manipur 2 Women’s Paraded Video मणिपुर में 2 महिलाओं को भीड़ ने कपडे उतार कर घुमाया Video हुआ Viral

Manipur 2 women’s Paraded Video: बुधवार को इंटरनेट पर दो महिलाओं को नग्न घुमाने का दो महीने पुराना वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तनाव बढ़ गया है। कथित घटना उत्तर-पूर्व राज्य में हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले की है, दोनों महिलाएं कुकी समुदाय की हैं और नंगा घुमाए जाने के बाद उनके साथ धान के खेत में गगगग

 

Manipur 2 women's Paraded Video
Manipur 2 women’s Paraded Video

 

Manipur ki Viral Videos(Manipur 2 women’s Paraded Video) 

 

मणिपुर में पिछले दो महीने से हिंसा की घटनाओं के जारी रहने के बीच इस समय मानवता को शर्मशार कर देेने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसके बाद से तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भीड़ ने दोनों महिलाओं के कपड़े उतार दिए और उन्हें सड़क पर घसीटा। सड़क पर उनके साथ छेड़छाड़ भी की गई। यह मामला 4 मई को राजधानी इंफाल से करीब 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुआ। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने दावा किया कि 4 मई को दोनों महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने के बाद धान के खेत में उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिलाएं आदिवासी समुदाय से हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कुछ पुरुष 2 महिलाओ के साथ दरिंदगी कर रहे हैं और उनके प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगा रहे हैं महिलाएं रो रही हैं गिड़गिड़ा रही हैं लेकिन उन दरिंदों को महिलाओं पर जरा भी तरस नहीं आ रहा है और वह उनके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं और फिर महिलाओं को एक खेत में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से पूरे देश में इस मामले की आलोचना हो रही है। लोग काफी गुस्से में हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें-

PUBG पर पाकिस्तान कि शादीसुदा सीमा को भारत के सचिन से हुआ प्यार Seema Haider Pakistan News

 

Haryana News Hindi Live:Nuh में कैसे हुई लडाई?कितनी मौत?कौन ज़िम्मेदार?किसकी है सरकार?जाने सब कुछ।

 

गर्लफ्रेंड की शादी की दर्द भरी शायरी(दिल चीर देने वाली शायरी)

 

दिल चीर देने वाली बेवफा शायरी हिंदी में।

 

Eye Flu आँखे लाल है? इस उपाय से 2 दिन में आपकी आँखे हो जायेगी बिल्कुल ठीक ।

 

Haryana News Hindi Live:Nuh में कैसे हुई लडाई?कितनी मौत?कौन ज़िम्मेदार?किसकी है सरकार?जाने सब कुछ।

 

 

Manipur Violence News मणिपुर में लड़ाई क्यों हो रही है?

 

दरअसल, मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन हुआ था। जिसके बाद पहाड़ी राज्य में झड़पें शुरू हो गई। इस हिंसा में अब तक तक कम से कम 150 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्र और राज्य सरकारें शांति के प्रयास कर रही है। कुछ असर दिखा भी, मगर बीच-बीच में इसी तरह की वारदातें फिर उग्र रूप ले लेती है। मणिपुर की इस घटना के बाद फिर से लोगों में आक्रोश फैल गया है। अब, अनुमान है कि महिलाओं के नग्न वीडियो सामने आने के बाद हिंसा का एक और दौरManipur कहीं देखने को ना मिले।

 

Prime Minister Narendra Modi ने इस घटना पर क्या कहा जाने –Manipur 2 women’s Paraded Video

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दि हैं. प्रधानमंत्री नें कहाँ हैं आरोपियों को बक्सा नही जायेगा और इसके लिए शख्त से शख्त करवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा की इस घटना नें उनके दिल को बहुत ठेस पहचाई हैं |

4 मई को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने के वायरल वीडियो(Manipur 2 women’s Paraded Video) के संबंध में, नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया जा चूका है और जांच शुरू हो गई है. राज्य मणिपुर पुलिस ने ट्वीट किया, पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही ह

Leave a Comment